My Blog List

Friday, December 19, 2008

सबको बांटों...हमको डांटों..

मेरे ब्लॉग का शीर्षक इशारा करता है आदरणीय अमर सिंह की तरफ.. जी हाँ हमारे प्यारे सपा महासचिव अमर सिंह। नहीं-नहीं इस बार उन्होने बच्चन परिवार के किसी भवन का उद्घाटन नहीं किया है और न ही सोनिया गांधी या और किसी के ख़िलाफ ज़हर उगला है। उन्होने इस बार वो काम किया है जिसकी गूंज अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुनाई देगी, दरअसल अमर सिंह ने क्लिंटन फांउडेशन को करोड़ों रुपए दान में दिए हैं....और हमारे अमरजी इतने अच्छे है कि वो इस बात को मानने से भी इंकार कर रहे है। ख़ैर यह उनकी निजी भावना है...वैसे आइए देखते है कि यह क्लिंटन फांउडेशन है क्या चीज़ और यह करती क्या है। क्लिंटन फांउडेशन के संस्थापक ख़ुद बिल क्लिंटन ही है और यह संस्था दुनिया में मौजूद तमाम बड़ी समस्याएं जैसे एड्स, मलेरिया, जलवायु परिवर्तन, बच्चों में मोटापा और ऐसी दुनिया में फैली कई चुनौतिय़ों से लड़ती है। ख़ैर यह एक सकारात्मक प्रयास है और इसकी सराहना होनी चाहिए, पर हमारे प्यारे नेताजी ने जो किया वो क्या है। भारत भी इन्हीं सब चुनौतियों से जूझ रहा और चलिए छोड़िए भारत को, नेताजी के अपने प्रदेश उत्तर प्रदेश में भी यह सारी समस्याएं है और वहा तो किसान भी कई कारणों से खुदकुशी कर रहे है। क्या नेताजी का फ़र्ज़ नहीं बनता है कि वो वहा कुछ मदद करे? मेरी एस बात से हो सकता है कुछ लोग इत्तफ़ाक न रखे, वो शायद यह तर्क दें कि तुम कैसे कह सकते हो कि अमर सिहं भारत में कोई मदद नहीं देते? मैं इस तर्क को ख़ारिज नहीं करता और मैं चाहता हूँ कि लोगों का तर्क सही हो, पर हमे यह नहीं भूलना चाहिए कि हिंदुस्तान के नेता किसी भी बात का श्रय लेने से नहीं चूकते, और अगर उन्होंने कोई इमदाद उ.प्र. में दी होती जहा पर सपा की सरकार नहीं है ऐसे में वो इस मदद की अब तक मनादी करवा चुके होते। वैसे अमर सिंहजी जितनी राशी की मदद आपने विदेश में दी है उसकी आधी भी आप यहा दे देते तो काम चल जाता और वैसे भी हम हिंदुस्तानी है, थोड़े में काम चला लेते है।

11 comments:

  1. हिन्दी चिठ्ठा विश्व में आपका हार्दिक स्वागत है, मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं… एक अर्ज है कि कृपया वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दें ताकि टिप्पणी करने में कोई बाधा न हो, धन्यवाद…

    ReplyDelete
  2. हिंदी लिखाड़ियों की दुनिया में आपका स्वागत। अच्छा लिखें। बढिया लिखे। हजारों शुभकामनांए।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    ReplyDelete
  4. हिन्दी चिठ्ठा विश्व में आपका हार्दिक स्वागत है, मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं ...अमर सिंह हमेशा बड़ी बात करने में विश्वास रखते हैं ,अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति क्लिंटन कोई उ.प. का द्वारका प्रसाद थोडी है जिनके अनाथ आश्रम में भूखे नंगे अनाथ बसते हैं, क्लिंटन जिनकी संस्था में बड़ी बड़ी ऐड्स जैसी बिमारियों से पीड़ित मरीजों को मदद डॉलरों से की जाती है यहाँ तो भिखारी चार आठ आना मांगते फिरते हैं , उनकी मदद करने से कौन से अमर सिंह की उदबत्ती जलने वाली है सो मखी मार के कौन हाथ गंदे करे

    ReplyDelete
  5. स्वागत है आपका

    ReplyDelete
  6. bahut he sahi likha hai aapne..aise he likhte rahe...

    ReplyDelete
  7. जय हो अमर सिंह जी की, वो जो भी करें थोडा है

    ReplyDelete
  8. बहुत सुंदर वास्तव में अलग सी बात है | बधाई सुंदरजानकारी की प्रस्तुति के लिए आपका लिखने पढने की दुनिया में स्वागत है निरंतरता की चाहत है ... मेरे ब्लॉग पर पधारें

    ReplyDelete
  9. अभिषेक,
    जो बेंटले कार गिफ्ट करते हों, बच्चन परिवार का साया हों, अम्बानी के साथ घूमते हों...उनका कोई स्टेटस है कि नहीं? चैरिटी भी इंटरनेशनल लेवल पर ही करेंगे वे.... सर्कल बढ़ाने की चिंता है उन्हें...बड़े लोग तो बड़ी बातें, हम छोटे मोटे आम लोग क्या जानें इनकी लीला।

    ReplyDelete